आजकल तमाम डे मनाने का चलन है, ऐसे एक वर्ल्ड वीड डे मनाया जाता है। अबकी बार यह डे इस मायने में ऐतिहासिक हो गया की अगले ही दिन हमारे रॉक स्टार प्रधानमंत्री जी वीड के साथ ट्रेंड करने लगे। हुआ यूँ की अपने कनाडा दौरे पर प्रधानमंत्री भीड़ को संबोधित कर रहे थे और ऊर्जा के नए नए स्त्रोत पर काम करने की वकालत कर रहे थे तो उनके मुँह से वीड एनर्जी शब्द निकल गया, हालाँकि सब समझ ही रहे थे की बात विंड एनर्जी की है लेकिन अगर प्रधानमंत्री वीड एनर्जी की बात पर भी ध्यान दें तो बहुत भला होगा। वीड मतलब सामान्य बोलचाल वाली अंग्रेजी में गांजा के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द, यानी वही पौधा जो भांग और चरस भी देता है। वीड हमारे देश की संस्कृति से जुड़ा हुआ है और अगर अनजाने में ही प्रधानमंत्री के मुँह से उसका नाम निकल गया है तो तय मानिए की उसके दिन बहुरने वाले हैं। अब इसका सेवन अमेरिका के कई राज्यों में लीगल हो चुका है और खुद ओबामा और राजा भाई भी कह चुके हैं की यह अल्कोहल जितना नुकसानदायक भी नहीं होता। लेकिन कमाल देखिये की जिस गांजे को लेकर अमेरिका में सार्थक बहस चल रही है उसी के सेवन को भारत में अ...