सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत और भांग

#सनातन में कुछ भी #अवैज्ञानिक नहीं है, अगर आपको सनातन में कुछ अवैज्ञानिक लगता है तो उस पर या तो शोध नहीं हुआ है या वह आपके IQ से बाहर की चीज है। मैं काम कर रहा हूं एक ऐसे विषय पर भगवान शिव को प्रिय है, जिसको वेद में पांच पवित्र पौधो में स्थान प्राप्त हैं, जिसे लोग सस्ते नशे से जोड़ते हैं और जिसे औद्योगिकरण और पूंजीवाद ने बदनाम किया है। हाँ मैं काम कर रहा हूं भांग पर... #सनातनियो को जानना चाहिए की #शिवप्रिया #विजया #भांग #Cannabis #Hemp असल में कितनी उपयोगी और क्यों यह आज शिव को अप्राप्त है? नई दिल्ली 1985 स्थान #संसद भवन... राजीव गांधी के नेतृत्व में 403 सदस्यों वाली कांग्रेस में एनडीपीएस एक्ट के विरोध में लगातार स्वर मुखर हो रहे थे, हिंदू सांसद शिव प्रिया को शिव से दूर करना नहीं चाहते थे और राजीव, रोनाल्ड रीगन के अति दबाव में थे। अंतत: अपनी ही पार्टी के सांसदों से परेशान होकर राजीव गांधी ने कांग्रेस के चीफ व्हिप गुलाम नबी आजाद को आदेश दिया की एनडीपीएस एक्ट की वोटिंग पर व्हिप जारी करो तब जा कर पास हुआ यह एक्ट... और इस तरह भगवान शिव से शिव प्रिया विजया भांग छीन ली गई। और देश की सरकार ने...