सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लोकसभा : २०१४

वि. स. चुनाव ख़त्म हुए - लोकसभा चुनावों कि रणभेरी बजने लगी है !!
परिणाम शानदार रहे हैं - जे पी के बाद कुछ ताज़ी बयार चली है !! 
बी जे पी और कांग्रेस के पैरो तले जमीन खिसकी हुयी है - सच कहें तो ये नेताओं के लिए विश्वसनीयता का सन्कट है !! 
इस संकट से उबरने के लिए सिर्फ विश्वसनीयता की जरूरत है - आप कितने भी चतुर पैतरे बाज़ कौटिल्य या विदुर हों अगर आप विश्वसनीय नहीं है तो आप संकट में हैं !! 
ये नेताओ को समझ में आ गया है, वे सिर जोड़ के मंथन कर रहे हैं ; नए पैतरे सोच रहे हैं ,  

अब अशोक रोड का दफ्तर हो या अकबर रोड का सभी एक ही बात पर चिंतन कर रहे हैं !!

जनता भी चिंतन कर रही है, वह कम बुरे और ज्यादा बुरे में कम बुरे को चुन रही है या किसी नयी पार्टी को विकल्प बनाना चाह रही है !!

दिल्ली के विधान सभा चुनावों में जो हुआ वह लोकसभा में होगा ऐसा नहीं है - शहरी मतदाता "आप" को वोट कर सकते हैं - पड़े लिखे ग्रामीण मतदाता भी आप कि तरफ आकर्षित हो सकते हैं ; पर आज भी भारत की ८०% लोकसभाओं की ७०% जनता ग्रामीण है, और ग्रामीण जनता "आप" से ज्यादा परचित नहीं है ; विधान सभा चुनावों से इतर लोकसभा चुनाव का मिज़ाज़ अलग है. 
लड़ाई विश्वसनीयता की है, साथ में कांग्रेस के प्रति एक अजीब तरह का गुस्सा है इसे हम खीज़ भी कह सकते हैं ; इसका १ मात्र बड़ा कारन महगाई है, कुछ छोटे कारन भी हैं, जिसमे दिग्गी, मनीष तिवारी, श्री प्रकाश, बेनी के बयान भी आते हैं !!
लोकसभा कि स्तिथियाँ भी कमोबेश वही होंगी जो म. प्र और छ. ग में हुयी !!
जनता ने निष्क्रिय बड़े मंत्रियों को हराया, कांग्रेस के २७ विधायको को पटखनी दी, जबकि इस चुनाव में भीतर घात कांग्रेस में नहीं के बराबर था !!
म. प्र. में भी यही परिस्तिथियाँ थी !!
अगर भ ज पा प्रत्याशी बहुत बुरा था तभी वह हारा है, अन्यथा शिवराज कि छवि ने हर भ जा पायी को जिताया है !!
कांग्रेस के पास आज लोकसभा चुनाव के लिए विश्वसनीय चेहरा नहीं है; आज गांधी परिवार में एक ऐसे नेता कि कमी महसूस होती है जिसने जनता के लिए बगावत की हो और जो जनता (ग्रामीण)से सीधा संवाद कर सके @@
राहुल गांधी आज कुछ विदेशों में पढ़े युवाओं और घाघ राजनैतिक लोगों द्वारा घेर लिए गए प्रतीत होते हैं; उनके अपने पूर्वाग्रह स्पष्ट दृष्टिगोचर होते हैं !!
प्रियंका गांधी को अपने परिवार से फुर्सत नहीं है, सोनिया गांधी संवैधानिक पद ले नहीं सकती !!
मनमोहन जैसे ईमानदार और बुद्धिमान व्यक्ति की छवि का कबाड़ा कर दिया गया है, मनमोहन पर भी जनता विश्वास करने तैयार नहीं है !!
ऐसे में उत्तर भारतीय, हिंदी भाषी मतदाता को मोदी ही एक मात्र विकल्प दिखता है !!
भ जा प् का दक्षिण में जनाधार नहीं है ; पर कांग्रेस में विश्वसनीयता और स्पष्ट नेतृत्व का आभाव है इसका फायदा क्षेत्रीय पार्टियां उठाएंगी !!
कांग्रेस को चाहिए कि प्रियंका गाँधी को प्रधान मंत्री पद का दावेदार प्रस्तुत करें और २०१४ लोकसभा में प्रियंका कि छवि का फायदा लें !! #जयहो 
अवस्थी सचिन 
२०/१२/१३ 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारतीयता और रोमांस (आसक्त प्रेम)

प्रेम विवाह 😂 कहां है प्रेम विवाह सनातन में? कृपया बताएं... जुलाई 14, 2019 रोमांस का अंग्रेजी तर्जुमा है - A feeling of excitement and mystery of love. This is some where near to lust. The indian Love one is with liabilities, sacrifices with feeling of care & love. The word excitement and mystery has not liabilities, sacrifices with feeling of care. प्रेम का अंग्रेज़ी तर्जुमा - An intense feeling of deep affection. मैंने एक फौरी अध्यन किया भारतीय पौराणिक इतिहास का ! बड़ा अजीब लगा - समझ में नहीं आया यह है क्या ? यह बिना रोमांस की परम्परायें जीवित कैसे थी आज तक ? और आज इनके कमजोर होने और रोमांस के प्रबल होने पर भी परिवार कैसे टूट रहे हैं ? भारतीय समाज में प्रेम का अभूतपूर्व स्थान है पर रोमांस का कोई स्थान नहीं रहा ? हरण और वरण की परंपरा रही पर परिवार छोड़ कर किसी से विवाह की परंपरा नहीं रही ! हरण की हुयी स्त्री उसके परिवार की हार का सूचक थी और वरण करती हुयी स्त्री खुद अपना वर चुनती थी पर कुछ शर्तो के साथ पूरे समाज की उपस्तिथि में ! रोमांस की कुछ घटनाएं कृष्ण के पौराणिक काल में सुनने म

टार्च बेचनेवाले : श्री हरिशंकर परसाई

वह पहले चौराहों पर बिजली के टार्च बेचा करता था । बीच में कुछ दिन वह नहीं दिखा । कल फिर दिखा । मगर इस बार उसने दाढी बढा ली थी और लंबा कुरता पहन रखा था । मैंने पूछा , '' कहाँ रहे ? और यह दाढी क्यों बढा रखी है ? '' उसने जवाब दिया , '' बाहर गया था । '' दाढीवाले सवाल का उसने जवाब यह दिया कि दाढी पर हाथ फेरने लगा । मैंने कहा , '' आज तुम टार्च नहीं बेच रहे हो ? '' उसने कहा , '' वह काम बंद कर दिया । अब तो आत्मा के भीतर टार्च जल उठा है । ये ' सूरजछाप ' टार्च अब व्यर्थ मालूम होते हैं । '' मैंने कहा , '' तुम शायद संन्यास ले रहे हो । जिसकी आत्मा में प्रकाश फैल जाता है , वह इसी तरह हरामखोरी पर उतर आता है । किससे दीक्षा ले आए ? '' मेरी बात से उसे पीडा हुई । उसने कहा , '' ऐसे कठोर वचन मत बोलिए । आत्मा सबकी एक है । मेरी आत्मा को चोट पहुँचाकर

सनातन का कोरोना कनेक्शन

इन पर ध्यान दें : 👇 नमस्ते छुआछूत सोला वानप्रस्थ सूतक दाह संस्कार शाकाहार समुद्र पार न करना विदेश यात्रा के बाद पूरा एक चन्द्र पक्ष गांव से बाहर रहना घर मे आने से पहले हाँथ पैर धोना बाथरूम और टॉयलेट घर के बाहर बनवाना वैदिक स्नान की विधि और इसे कब कब करने है यह परंपरा ध्यान दें, हमारे ईश्वर के स्वास्थ्य खराब होने पर उनकी परिचर्या #यह वे चीज़े हैं जो मुझे याद आ रहीं हैं। आप बुजुर्गो से पूछेंगे तो और भी चीजे आपको मिलेंगी। यह हम भूल चुके हैं क्योंकि एन्टी बायोटिक, साबुन, और सेनिटाइजर बाजार में आ गए और औद्योगिक क्रांति को  मानवीय संसाधनों की जरूरत थी। आज हमें फिर वही परम्पराए नाम बदल बदल कर याद दिलाई जा रहीं है। #सोशल_डिस्टेंसिंग #क्लींलिनेस बुजुर्गो की कम इम्युनिटी आदि आदि। वानप्रस्थ आश्रम का उद्देश्य ही यह था कि वायरस बुजुर्गो पर जल्द प्रश्रय पा जाता है, फिर मजबूत होकर जवानों पर हमला करता है, इसलिए कमजोर इम्युनिटी के लोगो को वन भेज दिया जाता था।। निष्कर्ष : आना दुनिया को वहीं है जहां से हम चले थे। यही सनातन है। यह प्रकृति का संविधान है। #स्वामी_सच्चिदानंदन_जी_महाराज