@amitshah कहते हैं कि अगला चुनाव हम युद्ध की तरह लडेंगे।
जबकि 11 दिसम्बर के पहले मोटा भाई विरोधीयों को कुछ मानने ही तैयार न थे?
प्रश्न यह कभी न था कि अटल सरकार भ्रष्ट थी, न ही यह प्रश्न आज उठता है कि मोदी सरकार भ्रष्ट है।
प्रश्न सिर्फ यह है कि आप डरते हो और जनता को मूर्ख समझते हो।
1- आपको चुनाव में हारने का डर है इसलिए संघ की विचारधारा को किनारे कर देते हो, जबकि आप जानते हो कि इसी विचारधारा ने आपकी सरकार बनवाई है।
2- आप पूर्ण बहुमत की सरकार चलाते हुए भी डरते हो, राम मंदिर धारा 370 पर बिल लाने से डरते हो।
3- आपको अपने वोटर के स्वार्थ की चिंता नही है आप उन्हें "taken for granted" लेते हो, आप दूसरों के वोटर झपटने के लिए लालची हो।
4- आप इतिहास से कुछ नहीं सीखना चाहते, क्या जनसंघ से लेकर अटल सरकार तक आपने हर हार का विवेचन नहीं किया है?
5- क्या शाहबानो से लेकर राम भक्तो पर गोली चलाने तक के एपिसोड पर आपकी पार्टी के स्टैंड आपको नहीं मालूम हैं?
6- क्या वी पी सिंह की पार्टी और खुद VP के हाल आपसे छुपे हैं?
7- क्या आप समझते हैं कि सोशल मीडिया के इस जमाने मे आपको आपके विरोधी छोड़ देंगे।
8- मतदाता के अंतर्मन की समझ ही तो संघ की पहचान है, क्या संघ को रमन और शिवराज के भ्रष्टाचार और शिवराज और रानी का दम्भ नहीं दिख रहा था?
9- राष्ट्रवाद के लिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ देश ने एटीएम के सामने लाइने लगाईं।
व्यापारियों ने #टैली नामक सॉफ्टवेयर खरीदा, सुनारों ने सोने पर टैक्स बर्दाश्त किया, तो वे इसके सुखद परिणाम चाहते थे।
वे चाहते थे कि वे लोग जेल के पीछे हों जिन्होंने काला धन छुपाया है, पर हुआ क्या?
ढाक के तीन पात ।
10- आप राम मंदिर पर कोर्ट का फैसला आने का इंतज़ार कर रहे हो और जल्लीकट्टू पर संसद में अध्यादेश ले आते हो?
क्या हमारे श्री राम बैल से भी गए गुजरे हैं?
कुछ तो शर्म करो?
11- धारा 370 और कॉमन सिविल कोड पर आपकी चुप्पी क्या जनता को समझ नही आती?
12- आप ही बताये कि, संघ के बिठाए पर्यवेक्षक, संगठन मंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठे संघ के लोगो को खरीदने या चुप कराने से आपको 2018 में क्या हासिल हुआ? और जनता 2019 में आपको इन्ही कारगुजारियों के लिए क्या देगी ?
2018 में 3 राज्य हाँथ से गये अब 2019 की बारी है।
13- अगर 2 बेहतरीन सेलिब्रिटी SC ST एक्ट में जेल चले जाएं और इस एक्ट के प्रावधान जनता के सामने आ जाए तो यह तय मानिये SC ST समुदाय के साथ साथ 78%सवर्ण आपको ऐसी जगह ले जाकर छोड़ेगा की भाजपा भी जनता दल हो जाएगी।
14- माया के लोग माया के ही रहते हैं वे खत्म हो जाएंगे पर भटकेंगे नहीं, पर आपके स्वर्ण, व्यापारी और मध्यम वर्गीय वोटर आपको छोड़ निर्दलीय या किसी के भी पाले में चल देंगे और आपको हवा भी न लगेगी।
15- मोटा भाई, इस देश मे जाति, वर्ग और धर्म के हिसाब से लोग प्रतिक्रिया देते हैं,
व्यापारी,ठेकेदार सवर्ण रेल नहीं रोकता, बस नही जलाता वह वोट देता है वह भी बिना चेताये।
इन्होंने 1989 में VP सिंह को वोट दिया था 2014 में आपको भी दिया था।
पर दूसरी, तीसरी और चौथी बार वी पी वोट मांगने के काबिल ही नहीं बचे।
दलित बसपा के ही रहे पर सवर्ण वी पी के न रहे। 🤣
न ही कोई ओबीसी या सवर्ण उन्हें याद करता है न ही दलित उनको याद रखना चाहता है।
#वी_पी_सिंह एक फ्लॉप कहानी हो गए 🤣
अभी भी चेत जाओ, अन्यथा आपका जय श्रीराम होते देर न लगेगी 🤣🤣🤣
जबकि 11 दिसम्बर के पहले मोटा भाई विरोधीयों को कुछ मानने ही तैयार न थे?
प्रश्न यह कभी न था कि अटल सरकार भ्रष्ट थी, न ही यह प्रश्न आज उठता है कि मोदी सरकार भ्रष्ट है।
प्रश्न सिर्फ यह है कि आप डरते हो और जनता को मूर्ख समझते हो।
1- आपको चुनाव में हारने का डर है इसलिए संघ की विचारधारा को किनारे कर देते हो, जबकि आप जानते हो कि इसी विचारधारा ने आपकी सरकार बनवाई है।
2- आप पूर्ण बहुमत की सरकार चलाते हुए भी डरते हो, राम मंदिर धारा 370 पर बिल लाने से डरते हो।
3- आपको अपने वोटर के स्वार्थ की चिंता नही है आप उन्हें "taken for granted" लेते हो, आप दूसरों के वोटर झपटने के लिए लालची हो।
4- आप इतिहास से कुछ नहीं सीखना चाहते, क्या जनसंघ से लेकर अटल सरकार तक आपने हर हार का विवेचन नहीं किया है?
5- क्या शाहबानो से लेकर राम भक्तो पर गोली चलाने तक के एपिसोड पर आपकी पार्टी के स्टैंड आपको नहीं मालूम हैं?
6- क्या वी पी सिंह की पार्टी और खुद VP के हाल आपसे छुपे हैं?
7- क्या आप समझते हैं कि सोशल मीडिया के इस जमाने मे आपको आपके विरोधी छोड़ देंगे।
8- मतदाता के अंतर्मन की समझ ही तो संघ की पहचान है, क्या संघ को रमन और शिवराज के भ्रष्टाचार और शिवराज और रानी का दम्भ नहीं दिख रहा था?
9- राष्ट्रवाद के लिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ देश ने एटीएम के सामने लाइने लगाईं।
व्यापारियों ने #टैली नामक सॉफ्टवेयर खरीदा, सुनारों ने सोने पर टैक्स बर्दाश्त किया, तो वे इसके सुखद परिणाम चाहते थे।
वे चाहते थे कि वे लोग जेल के पीछे हों जिन्होंने काला धन छुपाया है, पर हुआ क्या?
ढाक के तीन पात ।
10- आप राम मंदिर पर कोर्ट का फैसला आने का इंतज़ार कर रहे हो और जल्लीकट्टू पर संसद में अध्यादेश ले आते हो?
क्या हमारे श्री राम बैल से भी गए गुजरे हैं?
कुछ तो शर्म करो?
11- धारा 370 और कॉमन सिविल कोड पर आपकी चुप्पी क्या जनता को समझ नही आती?
12- आप ही बताये कि, संघ के बिठाए पर्यवेक्षक, संगठन मंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठे संघ के लोगो को खरीदने या चुप कराने से आपको 2018 में क्या हासिल हुआ? और जनता 2019 में आपको इन्ही कारगुजारियों के लिए क्या देगी ?
2018 में 3 राज्य हाँथ से गये अब 2019 की बारी है।
13- अगर 2 बेहतरीन सेलिब्रिटी SC ST एक्ट में जेल चले जाएं और इस एक्ट के प्रावधान जनता के सामने आ जाए तो यह तय मानिये SC ST समुदाय के साथ साथ 78%सवर्ण आपको ऐसी जगह ले जाकर छोड़ेगा की भाजपा भी जनता दल हो जाएगी।
14- माया के लोग माया के ही रहते हैं वे खत्म हो जाएंगे पर भटकेंगे नहीं, पर आपके स्वर्ण, व्यापारी और मध्यम वर्गीय वोटर आपको छोड़ निर्दलीय या किसी के भी पाले में चल देंगे और आपको हवा भी न लगेगी।
15- मोटा भाई, इस देश मे जाति, वर्ग और धर्म के हिसाब से लोग प्रतिक्रिया देते हैं,
व्यापारी,ठेकेदार सवर्ण रेल नहीं रोकता, बस नही जलाता वह वोट देता है वह भी बिना चेताये।
इन्होंने 1989 में VP सिंह को वोट दिया था 2014 में आपको भी दिया था।
पर दूसरी, तीसरी और चौथी बार वी पी वोट मांगने के काबिल ही नहीं बचे।
दलित बसपा के ही रहे पर सवर्ण वी पी के न रहे। 🤣
न ही कोई ओबीसी या सवर्ण उन्हें याद करता है न ही दलित उनको याद रखना चाहता है।
#वी_पी_सिंह एक फ्लॉप कहानी हो गए 🤣
अभी भी चेत जाओ, अन्यथा आपका जय श्रीराम होते देर न लगेगी 🤣🤣🤣
टिप्पणियाँ