सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राजनीति और आदर्शों का घालमेल


#मोदी_शाह_और_आरएसएस

2 साल पुरानी पोस्ट ....
1- राजनीति में कभी कुछ भी सही तरीके से किया ही नही जा सकता ।
आदर्शवादी तरीके से राजनीति असम्भव है।
विरोधी को छकाना, भ्रमित करना और उसे वस्तु स्तिथि से अवगत होने से पहले जमीन सुंघा देना ही तो राजनीति है, बल्कि यही जीवन है।
2- अगर आप विरोधी की अगली चाल भांप लेते हैं तो आप विश्वविजेता हो सकते हैं।
अगर आप विरोधी के चाल चलने के पश्चात उसका तोड़ सोच लेते हैं तो आप विजेता हैं पर अगर आप विरोधी की चाल नही समझ पाते या उसे गम्भीरता से नही लेते तो आप हारने के लिए ही पैदा हुए हैं ।।
3- राजनीति में अच्छे उद्देश्य के लिए गलत तरीके स्तेमाल करना मजबूरी है, पर वह तरीके अगर सार्वजनिक हो जाये तो यह अज्ञानता कहलाएगी।
नेता/राजा और जनता/प्रजा दो अलग अलग स्तर के दिमाग होते हैं।
पहला दिमाग वह जो अपने महान उद्देश्य के लिए हर कोशिश करता रहे पर दूसरा वह ही देख पाता है जो उसे पहला दिखाये।
4- नेता या राजा कभी 1 विजय से महान नही कहलाता उसे सैकड़ो छोटी छोटी जीतो का गुलदस्ता बनाना होता है जिसे बाद में जनता या प्रजा खुद सभी जीतो को सम्मलित मान महान कहने लगती है।
यही हो रहा है - 1- थरूर के विदेशी सम्बन्धो का उपयोग मोदी विरोध में न हो इसलिए थरूर को सुनंदा के मामले में व्यस्त किया गया।
2-लालू के अहमकाना अंदाज़ का फायदा विरोधियो को न मिले इसलिए लालू को टांगा गया।
3- विपक्षियो में भय का संचार हो इसलिए शिवकुमार और अहमद पटेल को झंकझोर के छोड़ दिया गया।
4- मुलायम हो या शरद पवार सब सनाके मे हैं।
5- जे एन यू, कश्मीरी पंडित , डॉ नारंग और अखलाख मामले से कश्मीर, कैराना और ममता के बंगाल में माहौल बनाया गया ।।
6- अहमद पटेल के चुनाव की आड़ में 7 एम एल सी यू पी में तोड़ दिए गए।
7- केजरीवाल के पीछे माहौल बनाते बनाते दिल्ली को कांग्रेस विहीन कर दिया गया।
कॉंग्रेस के पास दिल्ली में यदि कोई सबसे बड़ा संवैधानिक पद है तो वह है पार्षद का।।
बिल्कुल वही हो रहा है जो दंगल फ़िल्म की आखिरी कुश्ती के आखिरी 1 मिनिट में हुआ था।
अब मोदी को भ्रष्टाचार के आरोप में किसी अपने को शहीद करना है, यह अति सम्भव है।।
सतर्क रहें,
अगस्त के महीने की #स्वामी_सच्चिदानंदन_जी_महराज की #हथौड़ा_पोस्ट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वैश्विक व्यवस्था को पर्यावरण संरक्षण हेतु सांस्कृतिक विकल्प

सवाल पूछने का समय: अगर हम अपने समय और समाज को ज़रा ठहरकर देखें, तो यह समझने में देर नहीं लगेगी कि कोई अजीब-सी दौड़ लगी है। भाग-दौड़, होड़, लाभ-हानि, सत्ता, बाजार~  यह शब्द, आज सब कुछ साधने वाले शब्द बन चुके हैं, सारे मुद्दे और बहसें गोया इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमने लगी हैं।  जब आप सवाल करते हैं कि "क्या यह वैश्विक व्यवस्था मानव समाजों, उनकी आस्थाओं, मूल्यों और सांस्कृतिक आदर्शों को नजरअंदाज करती है?", तो उसका सीधा सा उत्तर निकलेगा~ हाँ, और यह सब बड़ी सुघड़ता के साथ, बड़ी सधी नीति के साथ, लगभग अदृश्य तरीके से होता आ रहा है। अब सवाल यह नहीं रह गया कि कौन सी व्यवस्था पिछली सदी में कैसी थी, क्योंकि अब तो यह नई शक्लें ले चुकी है~ तकनीक की शक्ल में, विकास की शक्ल में, नव-मानवतावाद की शक्ल में, और कभी-कभी खुद "मानवता" के नाम का झंडा लेकर भी!  सवाल यह है कि क्या इन योजनाओं और भाषणों के बीच कहीं हमारा पर्यावरण, हमारी सांस्कृति प्राकृति और हमारी अपनी परंपराएं बची रह गई हैं? "ग्लोबल ऑर्डर" और उसकी ताकत वैश्विक शासन व्यवस्था या जिसे fancy शब्दों में "ग्लोबल ऑर्डर" क...

भारतीयता और रोमांस (आसक्त प्रेम)

प्रेम विवाह 😂 कहां है प्रेम विवाह सनातन में? कृपया बताएं... जुलाई 14, 2019 रोमांस का अंग्रेजी तर्जुमा है - A feeling of excitement and mystery of love. This is some where near to lust. The indian Love one is with liabilities, sacrifices with feeling of care & love. The word excitement and mystery has not liabilities, sacrifices with feeling of care. प्रेम का अंग्रेज़ी तर्जुमा - An intense feeling of deep affection. मैंने एक फौरी अध्यन किया भारतीय पौराणिक इतिहास का ! बड़ा अजीब लगा - समझ में नहीं आया यह है क्या ? यह बिना रोमांस की परम्परायें जीवित कैसे थी आज तक ? और आज इनके कमजोर होने और रोमांस के प्रबल होने पर भी परिवार कैसे टूट रहे हैं ? भारतीय समाज में प्रेम का अभूतपूर्व स्थान है पर रोमांस का कोई स्थान नहीं रहा ? हरण और वरण की परंपरा रही पर परिवार छोड़ कर किसी से विवाह की परंपरा नहीं रही ! हरण की हुयी स्त्री उसके परिवार की हार का सूचक थी और वरण करती हुयी स्त्री खुद अपना वर चुनती थी पर कुछ शर्तो के साथ पूरे समाज की उपस्तिथि में ! रोमांस की कुछ घटनाएं कृष्ण के पौराणिक काल में सुनने म...

उद्यमिता का पुनर्पाठ: सहकारिता और कॉरपोरेट मॉडल के बीच समय की कसौटी

(एक विश्लेषणात्मक आलेख) भारत जैसे विकासशील अर्थव्यवस्था वाले देश में उद्यमिता की अवधारणा आर्थिक प्रगति का प्राणतत्व मानी जाती है, परंतु आज जब हम उद्यमिता की बात करते हैं, तो वह दो विपरीत ध्रुवों पर खड़े मॉडल्स के बीच सिमटकर रह जाती है: व्यक्तिगत (#कॉरपोरेट) उद्यमिता और सामूहिक (#सहकारी) उद्यमिता।  ये दोनों ही मॉडल अपने-अपने तरीके से #रोजगार सृजन, संसाधन आवंटन और सामाजिक उन्नयन में भूमिका निभाते हैं, लेकिन इनके प्रभाव, लक्ष्य और सामाजिक स्वीकार्यता में जमीन-आसमान का अंतर है।  आइए, इन दोनों के बीच के विरोध, लाभ और भविष्य की संभावनाओं को समझें।कॉरपोरेट #उद्यमिता: पूंजी का #पिरामिड और सीमाएं-  औद्योगिक क्रांति के बाद से कॉरपोरेट उद्यमिता ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनाई है।  यह मॉडल पूंजी, प्रौद्योगिकी और पैमाने की अर्थव्यवस्था पर टिका है।  भारत में भी 1993 के उदारीकरण के बाद कॉरपोरेट क्षेत्र ने अभूतपूर्व विकास किया।  आज देश के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में कॉरपोरेट घरानों के मालिक शीर्ष पर हैं, और सरकारें भी इन्हें #GDP वृद्धि, #टैक्स राजस्व ...