सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारतीय परंपराएं और सरकार

#Jallikattu #Peta #परंपराएं #GoI
समझिये संविधान बनने के पहले के भारत को - और उस भारत की आज से तुलना करिये !
बिलकुल ऐसा ही आप औद्योगीकरण के पूर्व की दुनिया और औद्योगीकरण के बाद की दुनिया पर भी चिंतन कर सकते हैं !

अगर आप निज हित और निजी आराम को महत्त्व देते हैं तो आपको आज की दुनिया बेहतर लगेगी ; अगर आप समाज, पर्यावरण और अपनी आने वाली पुश्तों को तजरीह देते हैं तो आपको वह दुनिया अच्छी लगेगी जो आज से ७० साल पहले की थी !

हमने पिछले १०० सालो में पूरी तरह हर उस अवधारणा को तोड़ने की भरपूर कोशिश की है जिसे हम सच मानते रहे हैं और जिसे हम अपने बच्चो के पाठ्यक्रम में पढ़वाते हैं !
हम डार्विन के सिद्धांत को बदलने की कोशिश में हैं ; हम सूर्य से लेकर पानी तक को कब्जे में करना चाहते हैं !
हम डीएनए में घुस रहे हैं ; हम जीव जंतुओं की नयी प्रजाति बना रहे है - हम अपनी नैसर्गिक क्षमताएं छोड़ कृत्रिम क्षमताओं पर आश्रित हो रहे हैं !
सामजिक चिंतन छोड़ - फिर स्वार्थ चिंतन की तरफ अग्रसर हैं !
इस छद्म आधुनिक तकनीकी के कारण कहीं हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है तो कहीं हमारा समाज टूट रहा है; कहीं नए रोग पैदा हो रहे हैं कही बच्चो में अनुवांशिक रोग पैदा हो रहे हैं !
परिवार मान्यताएं, आदर्श इसी छद्म भौतिकता से छिन्न भिन्न हो रहे हैं और हम ही इसे स्वार्थ वश बर्बाद कर रहे हैं और फिर भी हम चाहते हैं की हमारा समाज आदर्श हो; हमारी  वाली पीढियां तरक्की करें !

मानव स्वाभाव है कि वह हर उस उच्च कीर्तिमान को ध्वस्त करना चाहता है जो उसके पहले की पीढ़ी ने स्थापित किया है ! क्रिकेट को ही लें गावस्कर के टेस्ट क्रिकेट में लगाये दोहरे शतक को आज वन डे में सिर्फ आधे दिन में तोड़ दिया जाता है !
पिछले १०० बरसों में हमारे भाग्यविधाताओं ने कमीनेपन के जो स्वर्णिम रिकॉर्ड बनाये हैं उसे १०० गुना बेहतर तरीके से हम आज तोड़ रहे हैं ; आगे की पीढियां हमारे भी रिकॉर्ड तोडेंगी !
जैसे परमाणु बम की इज़ाद करने वाले, दुनिया को आतंक का पाठ पढ़ने वाले आज शांति के लिए संघर्षरत हैं !
वैसे ही हमें भी कुत्सित तरीके छोड़ उच्चतम आदर्शो को स्थापित करना चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी उन आदर्शो पर चले और समाज उन्नति करे !
यही होना चाहिए ; आज समाज फैशन के सामान बदलना चाह रहा है- सही दर्ज़ी ढूंढ रहा है जो उसे राजेन्द्र कुमार के स्किन फिट पेंट और शर्ट की जकड़न से आज़ादी दिलाये ;और इसकी जगह राज कपूर की तरह ढीले ढाले कपडे बना दे तो कुछ आराम मिले और कुछ बोरियत कम हो !
हाँ यह सही है की भारत अब बोर हो गया हैं इस पुराने विदेशी नजरिये से - उसे कुछ नया चाहिए और वह नजरिया है हमारा पुराना नजरिया, जो मोदी और संघ उन्हें उपलब्ध करा रहे हैं !
गांव और कुटुंब में रहने वाले हम विदेशी सोच के तहत एकल परिवार की दहलीज पर आ गए हैं; एकल परिवार भी कहीं कहीं इतना एकल हो चूका है की उसमे भी सिर्फ १ ही व्यक्ति बचा है !

अब समय बदल रहा है - संविधान में कुछ जरूरी बदलाव जरूरी हो गए हैं ; काफी सारे पुराने निर्णयों को बदलने का समय आ गया है !
हो सकता है की पिछले ५० सालों में कांग्रेस ने जो सामाजिक सुधार के नाम पर जो सामाजिक मुखिया, पारिवारिक मुखिया परंपरा पर और हमारे संस्कारो पर जो चोट की है उसपर अगले १० सालो तक केंद्र सरकार मरहम लगाती रहे और उन्हें ठीक कर दे!

अंत में यही कहूंगा की आशा से आसमान टिका है !!

#स्वामी_सच्चिदानंदन_जी_महाराज

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

The Cooperative Catalyst: Reimagining Entrepreneurship for a Sustainable Future

The narrative of entrepreneurial success has long been dominated by the image of the solitary innovator, the corporate titan forging an empire from sheer will and ingenuity. This "individual entrepreneurship" model, while undeniably powerful, has also contributed to a landscape of economic disparity and environmental strain. However, a quiet revolution is underway, a resurgence of collective entrepreneurship, embodied by cooperative models, that offers a compelling alternative for the 21st century. We've become accustomed to celebrating the titans of industry, the visionaries who build vast corporations, generating wealth and, ostensibly, jobs. Governments and systems often glorify these figures, their achievements held up as the pinnacle of economic success. Yet, a closer examination reveals a complex reality. The industrialization that fueled the rise of corporate entrepreneurship has also created a system where a select few can amass immense wealth by harne...

उद्यमिता का पुनर्पाठ: सहकारिता और कॉरपोरेट मॉडल के बीच समय की कसौटी

(एक विश्लेषणात्मक आलेख) भारत जैसे विकासशील अर्थव्यवस्था वाले देश में उद्यमिता की अवधारणा आर्थिक प्रगति का प्राणतत्व मानी जाती है, परंतु आज जब हम उद्यमिता की बात करते हैं, तो वह दो विपरीत ध्रुवों पर खड़े मॉडल्स के बीच सिमटकर रह जाती है: व्यक्तिगत (#कॉरपोरेट) उद्यमिता और सामूहिक (#सहकारी) उद्यमिता।  ये दोनों ही मॉडल अपने-अपने तरीके से #रोजगार सृजन, संसाधन आवंटन और सामाजिक उन्नयन में भूमिका निभाते हैं, लेकिन इनके प्रभाव, लक्ष्य और सामाजिक स्वीकार्यता में जमीन-आसमान का अंतर है।  आइए, इन दोनों के बीच के विरोध, लाभ और भविष्य की संभावनाओं को समझें।कॉरपोरेट #उद्यमिता: पूंजी का #पिरामिड और सीमाएं-  औद्योगिक क्रांति के बाद से कॉरपोरेट उद्यमिता ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनाई है।  यह मॉडल पूंजी, प्रौद्योगिकी और पैमाने की अर्थव्यवस्था पर टिका है।  भारत में भी 1993 के उदारीकरण के बाद कॉरपोरेट क्षेत्र ने अभूतपूर्व विकास किया।  आज देश के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में कॉरपोरेट घरानों के मालिक शीर्ष पर हैं, और सरकारें भी इन्हें #GDP वृद्धि, #टैक्स राजस्व ...

भारतीयता और रोमांस (आसक्त प्रेम)

प्रेम विवाह 😂 कहां है प्रेम विवाह सनातन में? कृपया बताएं... जुलाई 14, 2019 रोमांस का अंग्रेजी तर्जुमा है - A feeling of excitement and mystery of love. This is some where near to lust. The indian Love one is with liabilities, sacrifices with feeling of care & love. The word excitement and mystery has not liabilities, sacrifices with feeling of care. प्रेम का अंग्रेज़ी तर्जुमा - An intense feeling of deep affection. मैंने एक फौरी अध्यन किया भारतीय पौराणिक इतिहास का ! बड़ा अजीब लगा - समझ में नहीं आया यह है क्या ? यह बिना रोमांस की परम्परायें जीवित कैसे थी आज तक ? और आज इनके कमजोर होने और रोमांस के प्रबल होने पर भी परिवार कैसे टूट रहे हैं ? भारतीय समाज में प्रेम का अभूतपूर्व स्थान है पर रोमांस का कोई स्थान नहीं रहा ? हरण और वरण की परंपरा रही पर परिवार छोड़ कर किसी से विवाह की परंपरा नहीं रही ! हरण की हुयी स्त्री उसके परिवार की हार का सूचक थी और वरण करती हुयी स्त्री खुद अपना वर चुनती थी पर कुछ शर्तो के साथ पूरे समाज की उपस्तिथि में ! रोमांस की कुछ घटनाएं कृष्ण के पौराणिक काल में सुनने म...