सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लालच या अज्ञानता 🙏

*जनहित में इस समाचार को सभी दोस्तों को शेयर करें*
स्वास्थ्य जागरुकता हेतु
#रुट_कैनाल - #लालच या #अयोग्यता ?…
स्वस्थ रहने के डर को कैसे एक लालची या अयोग्य Dr आपके दोहन का साधन बनाता है इसका अप्रतिम उदाहरण है यह केस।
मेरे दांत की ठनक का निदान डॉ प्रथमेश राय के मुताबिक सिर्फ रुट कनाल था, और डॉक्टर प्रथमेश का कहना था कि वे अकेले ही हैं जो शहर में एकमात्र दंत चिकित्सक हैं जो सर्वश्रेष्ठ #TOOTH_RESTORATION करते हैं, वे ही हैं जो शहर के आधा दर्जन स्थापित दंतचिकित्सको के क्लीनिको में दंतपुनर्निर्माण के लिए बुलाये जाते हैं।
विश्वास ही तो मजबूरी है मरीज की, डॉ उसके लिए भगवान होता है।
बात तय हुई कि दांत का #रुट_कैनाल करवाना है और 3000₹ डॉ के कर्मकांड (प्रोसीजर) की फीस तय हुयी और 1 सिटिंग में दांत फिक्स करने का वादा हुआ।
पर लगी 3 सिटिंग और मिला ढेरो दर्द और खोखला दांत। 😂
डॉक्टर प्रथमेश अपनी सर्जरी कर चुके थे।
और कैपिंग के बाद उसी दाँत में दर्द की बेइंतिहा लहर ने रातो की नींद उड़ा दी।
मैं डॉ प्रथमेश से मिला तो उन्होंने कहा #CBCT (Dental Cone Beam CT) कराएं, CBCT भी कराई गई, (चित्र नीचे है)
पता चला डॉ रूपी भगवान ने रुट में डाली जाने वाली #गटापारचा कुछ मिलीमीटर ज्यादा अंदर घुसेड दी है, कुछ इस तरह ड्रिल चलाया कि
दाढ़ का बेस हिल गया है, उन्होंने दांत भयंकर रूप से बुरी अवस्था मे ला दिया गया है।
अब शुरू हुआ असली खेल- दांत को पोला करके छोड़ दिया गया, कहा गया कुछ दिन रुक जाइये फिर कैपिंग करेंगे।
अब शुरू हुआ एक नया दर्द कि अगर उस खोखले दांत के नीचे कुछ कड़ा आया तो दांत टूट जाएगा (दांत खोखला छोड़ा गया था), अतः मैं लिक्विड डाइट पर आ गया और जबड़े के उस तरफ से भोजन करना बंद कर दिया, जिस तरफ डॉ प्रथमेश ने दंतचिकित्सा में मास्टर्स डिग्री लेकर आधिकारिक रूप से बैंड बजाकर ज्यादा लम्बी गटापार्चा डाली गई थी।
6 महीने बिना क्रिस्पी क्रंची भोजन के यह #भोजन_प्रेमी_ब्राह्मण रोज़ इसे अपने किसी पूर्व पाप का कारण मानता रहा और ईश्वर से प्रार्थना करता की उसका दांत शीघ्र ठीक हो।
कल शाम को डॉ प्रथमेश ने हाँथ खड़े कर दिए और कहा कि अब दाढ़ उखाड़ी जाएगी और नया परमानेंट फिक्स दांत लगेगा खर्च होगा 36000 ₹ मात्र।
तो मैंने पूछ लिया कि मैं दांत की सेंसिटिविटी ठीक करवाने आपके पास आया था न कि दांत बदलवाने।
इस दाँत को ख़राब करने का श्रेय मैं किसे दूँ?
तो धरती के ये चिकित्सकीय भगवान हत्थे से उखड़ गए, कहने लगे अब दांत खराब हो गया है सुधरवाना हो तो पैसे जमा करो अन्यथा #खोखला दांत लेकर घूमो।
अब यह स्वाद प्रेमी ब्राह्मण करे तो करे क्या?
तो मैंने रिसर्च की, विश्वस्त सूत्रों, कुछ मित्र और परिवार के दंत चिकित्सको से बात की तो निष्कर्ष निकला कि यह जो हुआ है इसके कारण सिर्फ 2 हो सकते हैं।
1- डॉक्टर का लालच और उसकी यह समझ कि अपने स्वास्थ्य और स्वाद के प्रति चिंतित मरीज को और दुहा और लूटा जा सकता है।
2- डॉक्टर की अयोग्यता।
रुट कनाल के समय हर डॉ एक्स रे कर यह देखता है कि गटा पारचा कितना अंदर गया है पर इन्होंने यह नही देखा और यदि देखा था तो तुरंत सुधार क्यों नहीं किया। (क्या नम्बर 1 इसका कारण था)
क्या प्रथमेश की योग्यता/ समझ/ बुद्धि में कोई कमी थी जो बेसिक प्रोसीजर के तरीक़े को ही वे भूल गए?
इस पोस्ट/मेसेज को लिखने का कारण यह है कि मेरे सभी चिकित्सक मित्र इस पर सलाह दे और मरीज सतर्क रहें कि रुट कैनाल के बाद और पहले डॉ तुरंत एक्स रे करे।
डॉक्टर मित्र यह भी बताएँ कि यह डॉक्टर प्रथमेश की अयोग्यता थी या लालच?
नोट : लापरवाह या गलती करने वाले डॉक्टर को क़ानून अपराधी मानता है।
सबसे महत्वपूर्ण : आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को आप स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत शेयर करें!
#Dr. #Prathmesh #Rai #अरुणोदय #डेंटल #क्लीनिक Opposite Commercial Auto, Besides Shastri Bridge., Jabalpur/ स्पेशलिस्ट डेंटल हब Madan Mahal Station Road, Wright Town., Jabalpur
कमर्शियल ऑटोमोबाइल के सामने शास्त्री ब्रिज

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टार्च बेचनेवाले : श्री हरिशंकर परसाई

वह पहले चौराहों पर बिजली के टार्च बेचा करता था । बीच में कुछ दिन वह नहीं दिखा । कल फिर दिखा । मगर इस बार उसने दाढी बढा ली थी और लंबा कुरता पहन रखा था । मैंने पूछा , '' कहाँ रहे ? और यह दाढी क्यों बढा रखी है ? '' उसने जवाब दिया , '' बाहर गया था । '' दाढीवाले सवाल का उसने जवाब यह दिया कि दाढी पर हाथ फेरने लगा । मैंने कहा , '' आज तुम टार्च नहीं बेच रहे हो ? '' उसने कहा , '' वह काम बंद कर दिया । अब तो आत्मा के भीतर टार्च जल उठा है । ये ' सूरजछाप ' टार्च अब व्यर्थ मालूम होते हैं । '' मैंने कहा , '' तुम शायद संन्यास ले रहे हो । जिसकी आत्मा में प्रकाश फैल जाता है , वह इसी तरह हरामखोरी पर उतर आता है । किससे दीक्षा ले आए ? '' मेरी बात से उसे पीडा हुई । उसने कहा , '' ऐसे कठोर वचन मत बोलिए । आत्मा सबकी एक है । मेरी आत्मा को चोट पहुँचाकर...

भारतीयता और रोमांस (आसक्त प्रेम)

प्रेम विवाह 😂 कहां है प्रेम विवाह सनातन में? कृपया बताएं... जुलाई 14, 2019 रोमांस का अंग्रेजी तर्जुमा है - A feeling of excitement and mystery of love. This is some where near to lust. The indian Love one is with liabilities, sacrifices with feeling of care & love. The word excitement and mystery has not liabilities, sacrifices with feeling of care. प्रेम का अंग्रेज़ी तर्जुमा - An intense feeling of deep affection. मैंने एक फौरी अध्यन किया भारतीय पौराणिक इतिहास का ! बड़ा अजीब लगा - समझ में नहीं आया यह है क्या ? यह बिना रोमांस की परम्परायें जीवित कैसे थी आज तक ? और आज इनके कमजोर होने और रोमांस के प्रबल होने पर भी परिवार कैसे टूट रहे हैं ? भारतीय समाज में प्रेम का अभूतपूर्व स्थान है पर रोमांस का कोई स्थान नहीं रहा ? हरण और वरण की परंपरा रही पर परिवार छोड़ कर किसी से विवाह की परंपरा नहीं रही ! हरण की हुयी स्त्री उसके परिवार की हार का सूचक थी और वरण करती हुयी स्त्री खुद अपना वर चुनती थी पर कुछ शर्तो के साथ पूरे समाज की उपस्तिथि में ! रोमांस की कुछ घटनाएं कृष्ण के पौराणिक काल में सुनने म...

सनातन का कोरोना कनेक्शन

इन पर ध्यान दें : 👇 नमस्ते छुआछूत सोला वानप्रस्थ सूतक दाह संस्कार शाकाहार समुद्र पार न करना विदेश यात्रा के बाद पूरा एक चन्द्र पक्ष गांव से बाहर रहना घर मे आने से पहले हाँथ पैर धोना बाथरूम और टॉयलेट घर के बाहर बनवाना वैदिक स्नान की विधि और इसे कब कब करने है यह परंपरा ध्यान दें, हमारे ईश्वर के स्वास्थ्य खराब होने पर उनकी परिचर्या #यह वे चीज़े हैं जो मुझे याद आ रहीं हैं। आप बुजुर्गो से पूछेंगे तो और भी चीजे आपको मिलेंगी। यह हम भूल चुके हैं क्योंकि एन्टी बायोटिक, साबुन, और सेनिटाइजर बाजार में आ गए और औद्योगिक क्रांति को  मानवीय संसाधनों की जरूरत थी। आज हमें फिर वही परम्पराए नाम बदल बदल कर याद दिलाई जा रहीं है। #सोशल_डिस्टेंसिंग #क्लींलिनेस बुजुर्गो की कम इम्युनिटी आदि आदि। वानप्रस्थ आश्रम का उद्देश्य ही यह था कि वायरस बुजुर्गो पर जल्द प्रश्रय पा जाता है, फिर मजबूत होकर जवानों पर हमला करता है, इसलिए कमजोर इम्युनिटी के लोगो को वन भेज दिया जाता था।। निष्कर्ष : आना दुनिया को वहीं है जहां से हम चले थे। यही सनातन है। यह प्रकृति का संविधान है। #स्वामी_सच्चिदानंदन_जी_महाराज